आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा शिमला द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का 134वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर कीर्तन व ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान पूरे शहर को सजाया गया था। दोपहर बाद ये शोभायात्रा सनातन धर्म गंज मन्दिर से शुरू होकर कार्ट रोड, राम बाजार से होते लोअर बाजार उपायुक्त कार्यालय से सब्जी मंडी होते हुए मंदिर पहुंची।
प्रधान अजय सूद के नेतृत्व में पूरे आयोजन के लिए विशेष दल बनाये गए हैं । कार्यक्रम में हनुमानजी, शिव पार्वती काली मां , श्री कृष्ण सुदामा की झांकिया विशेष आकर्षण रही। मन्दिर के पंडित उमेश नोटियाल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर मन्दिर को वृन्दावन की तरह सजाया गया है।जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस बार इस पर्व विशेष फलदायक है।कहते हैं इस दिन श्रीकृष्ण का सच्चे मन से सुमिरन करने से वह स्वंय अपने भक्तों की परेशानी दूर करने चले आते हैं
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ की सहायता के लिए ओडिशा सरकार का जताया आभार
सनातन सभा के उपसचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव शिमला में धूमधाम से मनाया जा रहा है व्रत 6 सितम्बर को मनाया गया। इसके लिए सारे मन्दिर परिसर को अत्यंत सुन्दर रूप से सजाया गया है। ।शहर के श्रद्धालुओं की विशेष मांग यमुनानगर,बनारस दिल्ली से संकीर्तन मंडलियां आई हुई हैं और कुछ हमारी लोकल कीर्तन मंडलियां है बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम हो रहा है।रात को 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
उन्होंने बताया कि 10 सित बर को सनातन धर्म स्कूल ग्राउंड में एक विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा एवम 23 सित बर को राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में 56 भोग का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मंदिर को नटराज टेंट हाउस द्वारा सजाया गया है।सभी लोगो का सहयोग इस कार्यक्रम करवाने में हमे मिलता है।