आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसान विरोधी रही है और किसान विरोधी चेहरा आज फिर से सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले शिमला जिला के एक किसान को सेब की फसल नाले में फेंकनी पड़ी क्योंकि सड़कें बंद थी। लेकिन इस साकार ने सारे मामले को राजनैतिक रूप देते हुए किसान को ही प्रताड़ित करना शुरू किया। और अब किसान को एक लाख रुपया जुर्माना भरे का नोटिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजा है।
उस समय जब किसान राहत की उम्मीद लगाए बैठा हो, कांग्रेस सरकार जुर्माना लगाने का नोटिस भेजती है। भारद्वाज ने कहा कि यह कांग्रेस का असली चेहरा है। वो किसान पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके पास और कोई चारा नहीं था लेकिन सरकार ने अपनी सारी शक्ति उन किसानों को तंग करने में लगाई।
यह सच है कि इस बार आपदा से प्रदेश को बहुत नुक्सान हुआ है और ऐसे में प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर आगे बढ़ने कि कोशिश कर रही है। लेकिन द्वेष भाव से किसान के खिलाफ ऐसी कार्यवाही निंदनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मांग की है कि किसानों को प्रताड़ित न किया जाए और नोटिस को रद्द किया जाए।
यह भी पढ़े:- हरोली उत्सव की शुरूआत होगी कुछ ऐसी, विभिन्न वाद्यय यंत्र और सांस्कृतिक दल भी होंगे शामिल
कब पूरी होगी गारंटी ?…
भारद्वाज ने कहा कि आज कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने भी आज घड़ियाली आंसू बहाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है। भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उनके दिल्ली में बैठे नेताओं को यह तो मालूम होना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है और यदि सेब मंडी में कोई गड़बड़ हो रही है तो उसके लिए उनकी सरकार ही दोषी है।
उन्होंने कहा कि प्रियंका गाँधी को और प्रदेश सरकार को बड़ी बड़ी बातें करने से पहले अपनी वो गारंटी याद करनी चाहिए जिसमे उन्होंने कहा था कि बागवान फलों के दाम खुद तय करेंगे। और आज प्रियंका गाँधी प्रदेश कि मंडियों में सेब के दाम गिरने के लिए भी मोदी जी पर दोष मढ़ रहीं है।
भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने गारंटी देते हुए एक वीडियो विज्ञापन भी ज़ारी किया था जिसमे एक सेब बागवान कि बेटी अपने पिता से साइकिल मांगती है लेकिन बागवान सारे पैसे ख़त्म होने की बात करता है और कहता है कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो बागवान खुद सेब के दाम तय करेंगे। झूठी गारंट देकर सरकार तो आयी लेकिन न बागवान सेब के दाम तय कर पाया न ही उस बिटिया को साइकिल मिल पायी होगी। मंडियों में दाम काम हुए हैं यह बात प्रियंका गाँधी खुद कह रही है।