आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अमेरिका के वाशिंगटन सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के मसले ने प्रदेश में एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. हिमाचल दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के बयान के बाद मामला गर्म है और इसमें राजनीति का तड़का भी लग चुका है. जिसके बाद अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. एक और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है, तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगा रहे हैं
यह भी पढ़े:-आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते एक आतंकी ढेर, एक सेना का जवान भी शहीद
हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने अमेरिकी के वाशिंगटन एप्पल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि. एक तरफ प्रदेश सरकार बागवानों के हितों के लिए लगातार काम कर रही और सड़के खोलने में जुटी है ताकि प्रदेश का बागवान फल मंडियों तक अपना सेब पहुंचा सके. लेकिन बड़े दुख की बात है कि केंद्र सरकार हिमाचल के बागवानो की चिंता करने की बजाय अमेरिकी सेब की चिंता करने में लगी हुई है और आपदा के समय में इम्पोट ड्यूटी घटा रही है.
उधर भारतीय जनता पार्टी के के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. राजीव बिंदल ने प्रियंका गांधी से लेकर सुप्रिया श्रीनेत तक कांग्रेस नेताओं को लपेटे में लेते हुए कहा कि न जाने कब इंपॉर्टेंट ड्यूटी 50% से 35% पर पहुंच गई और फिर 15% पर पहुंच गई. राजीव बिंदल ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की खबरों का खंडन करते हुए कांग्रेस पार्टी पर असत्य फैलाने का आरोप लगाया और झूठ ना बोलने की नसीहत भी दी.