आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते एक आतंकी ढेर, एक सेना का जवान भी शहीद

21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने भी गंवाई जान, एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल 

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते एक आतंकी ढेर, एक सेना का जवान भी शहीद
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते एक आतंकी ढेर, एक सेना का जवान भी शहीद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

जम्मू।  संभाग के राजोरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते एक आतंकी को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल हुए हैं।

एनकाउंटर में भारतीय सेना के कुत्ते केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी। यह भारी गोलीबारी की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़े:- प्रियंका गांधी हिमाचल के दौरे पर, आज दूूसरा दिन, शिव बावड़ी मंदिर और कृष्णानगर जाकर बांटेगी पीड़ित परिवारों का दर्द 

शहीद हुए सेना के जवान की पहचान 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं तीन अन्य घायल सुरक्षा कर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ (एसपीओ) के रूप में की गई है। कांस्टेबल मोहम्मद रफीक और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकी के पाकिस्तान का होने का शक है। आपको बता दें कि मंगलवार से यह मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है।