गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सेवा भारती के सदस्यों ने आईजीएमसी में  रोगियों का जाना कुशलक्षेम

गैंग्रीन रोग से ग्रस्त रोगी विजय कुमार को रक्तदान के लिए करवाई सहायता

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर सेवा भारती शिमला के सदस्यों ने आईजीएमसी शिमला परिसर में रोगियों का कुशलक्षेम पूछा तथा आईजीएमसी सर्जिकल वार्ड यूनिट 4 के रोगी विजय कुमार को रक्तदान के लिए सहायता कार्रवाई । विजय कुमार को आठवीं रक्त यूनिट चढ़ाई जा रही है। जिसका छायाचित्र साथ में संलग्न है। रोगी को आगे भी रक्त की अत्यंत आवश्यकता है। रोगी गैंग्रीन रोग से ग्रस्त है।

 

सेवा भारती शिमला दुरदराज क्षेत्रों से आए हुए रोगियों की सेवा के लिए मददगार साबित हो रही है। इसी के साथ आईजीएमसी में सी.आर. वर्मा गांव गलाह , डाकघर धरोगडा, तहसील सुनी जिला शिमला के रोगी पिछले 36 दिनों से एलर्जी रोग से ग्रस्त है उन्होंने अपने रोग से संबंधित आप बीती प्रांत के उपाध्यक्ष जगन्नाथ कनैन व जिला के स्वास्थ्य प्रमुख राजकुमार के समक्ष रखी। सेवा भारती के पदाधिकारी ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि वह सभी रोगियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे। आईजीएमसी में रक्त की अत्यंत आवश्यकता है इसलिए रक्तदान वाहिनी से सचिव नरेंद्र हिमराल ने आपातकालीन स्थिति के लिए अपील की है कि वह रक्त देने के लिए 9418573639 नंबर पर संपर्क करें।

 

यह भी पढ़े:-गांधी जयन्ती और  पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर कांग्रेस ने किए श्रद्वासुमन अर्पित 

सेवा भारती शिमला 2008 से आईजीएमसी शिमला में सेवाएं दे रहा है ,जहां पर सेवाभारती स्वयंसेवी सुबह से शाम तक निशुल्क में सेवाएं देते आ रहे हैं।सेवा भारती शिमला आईजीएमसी में तामीदारों को सोने के लिए 200 निशुल्क बिस्तरों का प्रावधान अल्फाबेट, व्हीलचेयर ,बैसाखियां तथा ऑक्सीजन कांनसटैटर व ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हैं साथ ही साथ दूर-दराज क्षेत्र के लिए सस्ते दामों पर रोगी वाहन की सेवाएं भी उपलब्ध रखी है। आईजीएमसी में आज नवीन, विमल नरेंद्र, राज कुमार, कन्हैया, दुर्गादास नैतिक ठाकुर, धर्म सिंह , रीना, लता तथा किशन डोगरा जी उपस्थित रहे ।