सोशल वर्क के छात्रों के धरने का पांचवां दिन,क्लास रूम, टीचर और लैब के लिए खा रहे दर- दर की ठोकरें  

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। सोशल वर्क के छात्र लगातार पांचवें दिन अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे हैं । यह धरना आज VC ऑफिस के बाहर हो रहा है। छात्रों की कुछ मूलभूत मांगे है जो उनको आज से नहीं लगभग पिछले उन सालों से परेशान करती आई है जब से डिपार्टमेंट की स्थापना हुई है। विडंबना की बात है कि आज सोशल वर्क विभाग को स्थापित हुए 20 वर्ष हो गए लेकिन जो मूलभूत सुविधा एक डिपार्टमेंट के अंदर छात्रों को मिलनी चाहिए थी आज तक उन सुविधाओं  से सोशल वर्क के छात्रों को वंचित रहना पड़ रहा है। पूरी यूनिवर्सिटी में अगर सब्सिडी स्ट्रक्चर की बात करें तो सबसे  महंगी MA सोशल वर्क विभाग की होती है लेकिन 14000 फीस देने के बावजूद भी छात्र एक क्लास रूम के लिए टीचर के लिए लैब के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।

 

यह भी पढ़े:- विश्व ग्रैपलिंग चैंपियनशिप के प्रतिभागी हिमाचली खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देगी प्रदेश सरकार

 

हालांकि पिछले कल उनकी बात आल्ला अधिकारियों से भी हुई लेकिन छात्रों का मानना है कि DS  के द्वारा भी उनकी बातों को घुमाने का काम किया गया । छात्रों ने साफ़ तौर पर अपनी पीड़ा को उनके समक्ष रखा लेकिन छात्रों का मानना है कि उनकी बातों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा   और छात्रों का कहना यह है कि जब तक उनकी तमाम मांगों को लेकर फैसला नहीं सुनाया जाता तब तक इसी तरह से धरने प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी हैं की तीन दिन के अंदर अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया । तो तीन दिन के बाद उग्र आंदोलन की ओर जाएंगे और पुरे विश्वविद्यालय के छात्रों को इकट्ठा करके लड़ाई लड़ेंगे।