अवैध तरीकों से बाहरी राज्यों से आने वाली टैक्सियों और बड़ी गाड़ियों पर लगाया जाएगा अंकुश, टैक्स प्रणाली में भी होगा  बदलाव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से विभिन्न राज्यों के ऑल इण्डिया परमिट होल्डर आपरेटर्ज़ ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल एक पर्यटन राज्य है और प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में भारी संख्या में पर्यटक निजी वाहनों व टैक्सियों के माध्यम से आते हैं।

 

यह भी पढ़े:- उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैठक, बोले…उद्योग केन्द्र के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें बैंक अधिकारी 

उन्होंने कहा कि पर्यटन आधारित गतिविधियों और कारोबारियों को किसी प्रकार की हानि न उठानी पड़े, इसके दृष्टिगत बाहरी राज्यों से आने वाली टैक्सियों और बड़ी गाड़ियों के लिए टैक्स प्रणाली में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से अवैध तरीकों से आने वाली टैक्सियों और बड़ी गाड़ियों पर अंकुश लगाया जाएगा क्योंकि इससे प्रदेश के राजस्व की हानि होती है। प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए जन हितैषी निर्णय लिए जा रहे हैं।  इस अवसर पर प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नजीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, टैक्सी आपरेटर्ज़ के प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।