कण्डा जेल में चार दिवसीय मेडिकल कैंप का समापन , डॉक्टरों की टीम ने जांचा बन्दियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला । मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आदर्श केंद्रीय कारागार कण्डा (शिमला) में आयोजित चार दिवसीय मेडिकल कैम्प का आज समापन हुआ। इस दौरान बन्दियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।  उप-अधीक्षक कारागार, आदर्श केंद्रीय कारागार कण्डा, संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में बन्दियों के टेस्ट भी किये गए। उन्होंने बताया कि बन्दियों को विभिन्न प्रकार की मानसिक बिमारियों से अवगत करवाया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि 07 डॉक्टरों की टीम ने इस पूरी प्रणाली का निरिक्षण किया। इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, दंत चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कान के डॉक्टर, नेत्र रोग विशेषज्ञ व मेडिसिन के डॉक्टरों ने भाग लिया। कैम्प के दौरान बन्दीगणों से बातचीत करके पता चला कि वह इस कैंप के आयोजन से काफी खुश हैं तथा उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप पुन: लगाने का अनुरोध किया ताकि समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके। उप-अधीक्षक कारागार ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया।
Ads