आदर्श हिमाचल ब्यूरो
(गगरेट) कांगड़ा। रविवार को गगरेट के बाजार से निकलने वाली पंचमुखी हनुमान (अष्टधातु निर्मित) हनुमानजी की मूर्ति के स्नान प्रतिष्ठा को लेकर जा रही यात्रा का गगरेट बाजार में बाजे गाजे व फूल मालाओं के साथ युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल के द्वारा मुख्य चौक में इस यात्रा का स्वागत किया। मुख्य बाजार में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वामी पुष्पेंद्र स्वरूपम् ब्रह्मचारी व स्वामी वागीश ब्रह्मचारी को फूलों के हार डालकर स्वागत किया इस दौरान पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को गगरेट के स्थानीय लोगों के दर्शन के लिए रोका गया और स्थानीय लोगों और यात्रा में शामिल सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के जयघोष को गुंजायमान किया इस सात फुट ऊंची पंचमुख हनुमानजी के महाकालेश्वर स्नानयात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं को देवीलाल ने फूल मालाएं और पटके डालकर सम्मानित किया और प्रसाद वितरित किया अपने संबोधन में स्वामी पुष्पेंद्र ब्रह्मचारी जी ने कहा कि इस स्नानयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं कि भक्ति भाव से मन और तन दोनों को शांति मिलती है।
निःस्वार्थ सहभागिता से पूरा वातावरण शुद्ध होता है उन्होंने कहा ऐसे धार्मिक कार्यों में लोगों को बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए। गगरेट बाजार में जिस तरह भक्तों ने इस स्नान यात्रा में सच्चे मन से पूजा अर्चना और प्रसाद वितरित किया इससे उन भक्तों की हनुमानजी मन की मुरादे पूरी करेंगे और मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी मिलेगी उनकी पूजा कभी बेकार नहीं जायेगी। इसमें कार्यक्रम में मुख्य रुप में ट्रक यूनियन समिति के निदेशक भजन लाल, समाजसेवी विजय गौतम, पंडित राममूर्ति शर्मा, नारायण चंद चेला, पं शिव कुमार शांडिल, आनंदपाल यादव सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे