कुल्लू में कांगड़ा से आया एक सब इंस्पेक्टर निकला संक्रमित, परेड की रिहर्सल में हुआ था शामिल

कोरोना अपटेड
कोरोना अपटेड

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। प्रदेश के जिला कुल्लू में एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह सब इंस्पेक्टर यहां स्वतंत्रता दिवस की परेड की रिहर्सल करवाने के लिए कांगड़ा जिला के डरोह से आया था। एसआई सदर थाने के भवन में ठहरे थे। लिहाजा, थाने को सील कर दिया गया है।  वहीं, एसआई के संपर्क में आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी बंजार, एसएचओ सदर व ट्रैफिक इंचार्ज के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों को क्वारंटीन किया गया है। अब इन सभी के कोविड टेस्ट लिए जाएंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल सभी पांचों टुकड़ियों के पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी, होमगार्ड और पुलिस बैंड के 150 जवान क्वारंटीन किए गए हैं।

 

सदर थाना को सील करने के बाद यहां की गतिविधियों को सरवरी स्थित महिला थाना से चलाया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर 15 अगस्त की परेड की रिहर्सल करवाने के लिए डरोह से कुल्लू आए थे। हालांकि, रिहर्सल में सभी जवानों ने मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन किया था। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके प्राइमरी संपर्क पर आने वाले अधिकारियों व जवानों को क्वारंटीन किया गया है। एक दो दिन में सभी के सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदर थाना कुल्लू में लोगों की आवाजाही बंद कर दी है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क पहनने की अपील की है।