हादसों का रविवार : सड़क हादसे में एक महिला की गई जान, बाइक और ट्रक में टक्कर, संदिग्ध हालत में मिली शव

0
5

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना का सिलसिला लगतार जारी है. रविवार को प्रदेश में तीन जगह से सड़क हादसे के मामले सामने आए जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बता दें कि सोलन के रामशहर क्षेत्र में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई वहीं नालागढ़ में तेज रफ़्तार के कारण बाइक सवार को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं एक जगह संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव ट्रक में पड़ा मिला जिसकी मौत कारण अभी तक कुछ साफ़ नहीं हो पाया है.

खबरें विस्तार से…

बाइक एक्सीडेंट में महिला ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रामशहर क्षेत्र में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. महिला अपने बहन बेटे के साथ बाइक से जा रही थी.

बता दें कि महिला का बेटे मनजीत पुत्र राकेश निवासी गांव चमदार, तहसील रामशहर हेयर कटिंग सैलून चलाता है. महिला के बेटे ने बताया कि शनिवार को मौसी के लड़के ने उसे कॉल कर कहा कि ननोआ के पास उसकी बाइक (HP-12B-6769) का एक्सीडेंट हो गया है.

मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि उसकी मां फूला देवी और भाई संजीव सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े हैं. तब मनजीत ने एम्बुलेंस को फ़ोन कर सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी माँ फूला देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, संजीव का इलाज चल रहा है.

एक्सीडेंट की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद फूला देवी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही अग्रिम जांच में पुलिस जुटी है.

ट्रक और बाइक की भिडंत में बीके सवार की गई जान

नालागढ़ के तहत दत्तोवाल में एक बाइक पंजैहरा की तरफ से आ रही थी, जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे. उसी दौरान नालागढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक नेबाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं एक घायल है.

मृतक बाइक चालक की पहचान राजू (26 वर्ष) और घायल की पहचान राजन कुमार के रूप में हुई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल में पहुंचाया गयाथा, जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल राजन को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गाया है. हादसे का कारण ट्रक का गलत दिशा में आया जाना बताया जा रहा है.

संदिग्ध हालत में मिला एक युवक का शव

हिमाचल पंजाब के सीमा पर कीरतपुर साहिब में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की पार्किंग में खड़े एक ट्रक में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया.
मृतक की पहचान जसविंदर सिंह (25 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गांव देहनी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि जसविंदर ट्रक चालक के तौर पर कार्येरत था. वह अपने ट्रक में दाड़लाघाट से अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री बघेरी के लिए माल लोड करके आया था. लेकिन परिजनों का उस से कोई संपर्क नहीं हो पाने पर परिजनों ने जब साईट पर उसकी खोज-बिन की तो जसविंदर उन्हें ट्रक के अंदर मृत मिला.

पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस में मामला दर्ज कर आरोप लगाया है कि जसविंदर के साथ गए तीन युवक उसकी मौत का कारण है जो की उसके मौत के बाद से फरार हैं.
पुलिस थाना कीरतपुर साहिब ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकि है तब ही युवक की मौत के कारणों का पता लग चल पाएगा.