मंडी: सूलपुर बही पंचायत के बही मोड़ पर एक ईंट से भरा ट्रक पलट जाने से चालक सहित एक महिला की मौत हो गई. टायर पंक्चर होने पर चालक ने ट्रक को सड़क की साइड में खड़ा कर दिया और जैक लगाकर टायर बदलने लगा कि इसी दौरान जैक फिसल गया और ट्रक पीछे की ओर चलते हुए पलट गया. इसी के चलते टायर बदल रहा ड्राइवर व बस का इंतजार कर रही एक महिला ट्रक के नीचे दब गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान 39 वर्षीय ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र भाग सिंह, गांव पन्याली, डाकघर गैहरा और 55 वर्षीय ब्रह्मी देवी पत्नी सुनील कुमार गांव बही के रूप में हुई है. ब्रह्मी देवी जल शक्ति विभाग में बतौर सेवादार कार्यरत थी और रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि की है.