हिमाचल भर के समूचे लोगों को इलाज के लिए नही भटकना होगा दर-दर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी क्लीनिकों की संख्या में वृद्धि करने की सराहना करते हुए विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक राज्य के लोगों को बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है और भगवंत मान सरकार स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का स्तर ऊँचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे राज्य का कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।
रा राज्य सरकार द्वारा 500 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए स. संधवां ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आम आदमी क्लीनिक देश भर में एक अनूठी योजना है और इनके द्वारा लोगों को उनके घरों के नज़दीक इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। स. संधवां ने कहा कि वह दिन जल्द आएगा जब राज्य भर के समूचे लोगों को अपने इलाज के लिए दर-दर भटकने से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़े:- पंजाब रोडवेज की बस से टकराया बाइक सवार युवक, मौत
गौरतलबब है कि राज्य सरकार ने लोगों को बढिय़ा इलाज मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार ने मोहाली में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज खोला है और इस पर लगभग 375 करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद है। इसी तरह कपूरथला और होशियारपुर में भी क्रमवार 422 करोड़ और 412 करोड़ रुपए की लागत से दो नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।
मलेरकोटला और संगरूर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 880 स्टाफ नर्सें और 81 पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई है। स. संधवां ने कहा कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और पंजाब सरकार इस दिशा की ओर जी-जान से मेहनत कर रही है।