आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी: विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत नमहोंग के नमहोंग गांव में आजादी के 75 वर्षों बाद घरेलू गैस की गाड़ी पहुंची है। घरेलू गैस की गाड़ी गांव तक पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने प्रदेश सरकार, इंडेन गैस प्रबंधन और मिश्रा एंटरप्राइजेज आनी का आभार जताया है। ग्रामीण पुरषोत्तम ठाकुर ने बताया कि जैसे ही गैस की गाड़ी गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ सभी कर्मियों का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: अवसर: प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए टेस्ट आयोजित करेगी आईटी क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी एचसीएल
ग्रामीण पुरूषोतम ठाकुर,बालकृष्ण, धनी राम, हंसराज,राजू,सुंदर सिंह, यशपाल, सेस राम, काकू, मीना राम,संजय बंटी,वीना, सोमा, चिंता सहित सभी ग्रामीणों ने मिश्रा गैस एजेंसी आनी के मालिक एवं ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपाध्यक्ष सत्यपाल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के महासचिव सतपाल ठाकुर का आभार जताया है।