AAP के उत्तराखंड CM उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

देहरादून: इन दिनों प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और नेताओं के पार्टी मैं शामिल होने और पार्टी से जाने का सिलसिला भी जारी है मगर इस बीच आम आदमी पार्टी को हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से झटका लगा है। उत्तराखंड में आम चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा रहे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Ads

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा “मै. 19 अप्रैल 2021 से आज दिनांक 18 मई 2022 तक आम आदमी पार्टी का सदस्य रहा हूँ। पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मै आज दिनांक 18 मई 2022 को, पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र भेज रहा हूँ।”