कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल

नई दिल्ली: कांग्रेस को अब पंजाब से बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के दिग्गज हिंदू नेता सुनील जाखड़ आज भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने पर कांग्रेस छोड़ दी थी। इससे पहले गुजरात से कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। बड़ी बात यह है कि सुनील जाखड़ का परिवार पिछले करीब 50 सालों कांग्रेस का हिस्सा रहा है। मगर अब सुनील जाखड़ ने भी भाजपा का साथ में थाम लिया है इससे पहले भी बात उत्तर प्रदेश में हो या मध्य प्रदेश में या फिर गुजरात के कई बड़े नेता ऐसे हैं जिन्होंने कांग्रेस से अपना नाता तोड़ दिया है। तो वहीं सुनील जाखड़ की बात करें वे काफी लंबे समय से कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं और इस वक्त उनकी तीसरी पीढ़ी से भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस के विधायक हैं। मौजूदा समय की बात करें तो परिस्थितियां कांग्रेस के अनुकूल नहीं दिखती, पार्टी के कई पुराने नेता भी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

Ads