अभाविप कोटशेरा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

शिमला: मंगलवार को कोटशेरा महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य महोदया को ज्ञापन देकर कॉलेज की विभिन्न मांगों एव छात्रों को आ रहीं समस्या को लेकर अवगत करवाया । इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने  बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते छात्रों के अधिकारों के लिए लगातार काम कर रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा मुद्दों के समाधान के लिए सुझाव के साथ-साथ छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों और मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को प्राचार्य महोदया के समक्ष रखा ।

Ads

इन मांगों में मुख्यता मांग द्वितीय एव तृतीय वर्ष के छात्रों की एडमीशन एव फीस जमा करने की तारिक को बढ़ाया जाए। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा द्वितीय एव तृतीय वर्ष के छात्रों की एडमीशन लेने और फीस जमा करने की तारिक 1 अगस्त सुनिश्चित की गयी थी। तारिक समाप्त हो जाने की वज़ह से कुछ छात्रः अपनी फीस जमा नहीं करवा पा रहे थे तो अभाविप कोटशेरा के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से छात्रों को आ रहीं इस समस्या के बारे मे अवगत करवाया गया। कोटशेरा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस समस्या को देखते हुए एडमीशन लेने और फीस जमा करने की तारीख 5 अगस्त कर दी गई है। द्वितीय एव तृतीय वर्ष की कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाया जाए। महाविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था को सुधारा जाए। महाविद्यालय में 1 सप्ताह से पानी की समस्या के बारे मे प्रशासन को अवगत करवाया गया। प्राचार्य महोदया ने सभी कार्यकर्ताओं को आशवासन दिया की उनकी मांगे जल्द से जल्द पुरी की जाएगी ।