हादसा: शिमला के मिडिल बाजार में नामी रेस्तरां में फटा एसी का कंप्रेशर, एक की मौत, सात घायल

घायलों की हालत गंभीर, आईजीएमसी में चल रहा उपचार

आग बुझाते दमकल कर्मी
आग बुझाते दमकल कर्मी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला। राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम उस वक्त अफरी-तफरी का माहौल बन गया, जब मिडिल बाजार के मशहूर हिमाचल रसोई में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। कंप्रेशर फटने से चपेट में आए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

ये भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निरीक्षण के बाद कुल्लू शहर के लिए सोमा पेयजल योजना से वैकलिप्क आपूर्ति शुरू

 

मौके पर पंहुचे शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि सात अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्कैंडल पॉइंट से लेकर गेयटी थिएटर आने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है ताकि कोई हादसा न हो।

 

वहीं एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि माल रोड के पास मिडिल बाजार में एक रेस्टोरेंट में यह धमाका हुआ है जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं और घायलों को तुरंत वहां से निकालकर igmc अस्पताल ले जाया गया है यह धमाका कैसे हुआ है इसको लेकर पुलिस हर एंगल से जांच की जाएगी।
दुकानदार करण नंदा ने बताया कि  धमाका इतनी जोरदार का था कि आधा किलोमीटर के  एरिया में इसकी आवाज सुनाई दी और लोग दुकाने और घरों को छोड़कर बाहर भागे। यह धमाका कैसे हुआ इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है।  दुकानदार करन नंदा का कहना है कि जब यह धमाका हुआ तो वह अपनी दुकान के अंदर  थे और धमाका इतनी जोरदार था की  माल रोड पर करीब 20 दुकानों के शीशे और खिड़कियां तक टूट गई। उन्होंने कहा कि यह धमाका कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए।