आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम उस वक्त अफरी-तफरी का माहौल बन गया, जब मिडिल बाजार के मशहूर हिमाचल रसोई में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। कंप्रेशर फटने से चपेट में आए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मौके पर पंहुचे शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि सात अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्कैंडल पॉइंट से लेकर गेयटी थिएटर आने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है ताकि कोई हादसा न हो।