शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क हादसे में युवा डॉक्टर की मौत हो गई. हादसा आधी रात को हाईवे पर हुआ. हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि साथी डॉक्टर घायल है. पुलिस ने हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, नैरचौक में महेंद्र का शोरूम के पास देर रात को यह हादसा हुआ है. कार और एक पिकगाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हुई है और हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय चंबा के डॉक्टर विशेष राणा की मौत हो गई है. वह विशेष पीएचसी सिंबल कोठी (सरकाघाट) सेवाएँ दे रहे थे. उनके साथ एक अन्य डॉक्टर सवार थे. नई ही गाड़ी ले गई थी और इस पर अभी टेंपरेरी नंबर ही पड़ा था. ट्रैनिंग के लिए आए थे.
नेरचौक मंडी पुलिस के अनुसार, हाईवे पर 12 बजे ये हादसा हुआ है. दरअसल, मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया जा रहा है. ये डॉक्टर भी उसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नैरचौक से मंडी जा रहे थे. पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है.