आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू: कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग साइट डोभी में एक पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। हादसे में एक पर्यटक युवक और पायलट की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस थाना के अंतर्गत डोभी के पास बुधवार सुबह 11:30 बजे के आसपास एक पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर हवा में लुढ़कते हुए जमीन पर जा गिरा।
हादसे के बाद पैराग्लाइडिंग साइट में अफरा-तफरा मच गई और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए। वहीं पतलीकूहल पुलिस भी मौके पहुंची। लेकिन इस दौरान पैराग्लाइडिंग सवार पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पायलट को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।हादसे में मृतक की पहचान आदित्य शर्मा (20) पुत्र अमित शर्मा अशोक नगर अंबाला कैंट हरियाणा तथा पायलट कृष्ण गोपाल (24) पुत्र नमी राम निवासी भटकराल शिरढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक आदित्य शर्मा परिजनों के साथ घूमने मनाली आया हुआ था और बुधवार को वह पैराग्लाइडिंग करने के लिए डोभी पहुंचा था।