आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी में गुगरा कुटवा सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो के 10 कार एचपी 35-4086 शकाहार नामक स्थान के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार कार मालिक एवं जाबन पंचायत के उपप्रधान राजकुमार की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार आनी के देहुरी गांव निवासी उपप्रधान राजकुमार , कुटवा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे,जो अपनी कार में अकेले घर वापिस लौटते समय गुगरा कुटवा सड़क मार्ग पर शकाहार के पास एक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
प्रभारी आनी बालाराम मैहता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटना का जायजा लिया और मामला दर्ज कर दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर, उसका पोस्टमार्टम करवाया।एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों को सौप दिया गया है।इस हादसे से जाबन क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन की तरफ से एसडीएम आनी चेतसिंह ने मृतक के परिजनों को दस हजार रु की फौरी राहत प्रदान की है।इस घटना पर आनी के बिधायक किशोरीलाल सागर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए, शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।