मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने ढालपुर टैक्सी स्टैंड में लोगों को कोरोना महामारी से किया जागरूक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के अंतिम दिन  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लू के सौजन्य से मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने ढालपुर टैक्सी स्टैंड में उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी के बारे जागरूकता हेतु ‘सुरक्षा की युक्ति, कोरोना से मुक्ति’अभियान के तहत गीत,संगीत व नुक्कड़ नाटक से जानकारी दी। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोविड 19 के बारे विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारीयां दी जा रही हैं।

     आज हुए कार्यक्रम के बारे जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुशील चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सुरक्षा की युक्ति, कोरोना से मुक्ति’ अभियान के तहत ‘दो गज की दूरी मास्क जरूरी’,’जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’ कोरोना के लक्षण, बचाव के तरीकों आदि के बारे जानकारी दी गई। आज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षिका उषा शर्मा सहित आम जनमानस भी शामिल रहे।
              मन्नत कला मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने लोगों से अपील की वे मास्क का उचित प्रयोग करें, हाथों को बार बार सेनेटाइजर करें या साबुन से अच्छी तरह बार बार हाथ धोते रहें, कोई भी शुरुआती लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाएं, कोरोना एक से दूसरे में फैलने वाला संक्रमण है इसलिए ‘दो गज़ की दूरी मास्क जरूरी’ के सिद्धांत को जीवन का मजबूत हिस्सा बना लें।तभी हम कोरोना महामारी से बच सकते हैं ।
Ads