पुलिस ने किया मृतकों के परिजनों को सूचित, आगामी जांच शुरू
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में वीरवार सुबह कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कसौली-परवाणू लिंक रोड पर गांव जंगेशु के पास हुआ। एक हुंडई कार HP12H- 6577 खाई में गिर गई। हादसे की सूचना कसौली थाना में सुबह करीब साढ़े 6 बजे पहुंची। SHO थाना टीम लेकर मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़े:- पहाड़ी मशरूम- दुनिया की सबसे महंगी सब्जी में से एक मानी जाती है गुच्छी, कई औषधीय गुणों से है भरपूर
पुलिस को घटनास्थल से मृतकों के मोबाइल मिले हैं, जिनसे उनकी पहचान हुई। मृतकों में सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर, नालागढ़ जिला सोलन, शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा शामिल हैं। पुलिस ने शवों और हादसाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस आगामी जांच में जुट गई है।