दुर्घटना: मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक खाई में गिरा, तीन लोगों की मौके पर मौत व तीन की हालत गंभीर

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला: मनाली-लेह मार्ग पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास एक ट्रक सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एचपी 72  8299 ट्रक जिंगजिंगबार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था।

 

यह ट्रक बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का है। गहरी खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलंग पहुंचाया गया, जबकि मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्‍थानीय लोगों की मदद से खाई निकाले गए हैं।

 

एसपी लहुल स्‍पीति मानव वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वाले बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी व एक मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए केलंग अस्पताल लाया गया है।