एचआरटीसी परिचालकों ने खोला सरकार के खिलाफ़ मोर्चा, 10 दिन के क्रमिक अनशन पर बैठे परिचालक

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों ने सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। परिचालक क्लर्क के समान वेतनमान की सरकार से मांग कर रहे हैं। राज्य एचआरटीसी परिचालक यूनियन के बैनर तले 22 जुलाई तक परिचालक क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं और अगर फिर भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को तेज करने की परिचालकों ने सरकार को चेतावानी दी है

Ads

राज्य एचआरटीसी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण चंद ने कहा कि 2006 तक परिचालकों को क्लर्क के समान वेतनमान दिया जाता था लेकिन अब परिचालकों को इससे बाहर कर दिया है जिससे प्रदेश के साढ़े चार हजार परिचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसलिए सरकार परिचालकों को क्लर्क के समान वेतनमान देने का निर्णय लें अन्यथा परिचालक यूनियन अपने आंदोलन को और उग्र करेगी।