दुर्घटना: टक्कर के बाद दो पिकअप गाड़ियां गहरी खाई में जा गिरीं, तीन की मौत, एक घायल

0
3
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला:  जिले में एक सड़क हादसे में ती लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। रामपुर में  तकलेच सड़क पर सोमवार देररात टक्कर के बाद दो पिकअप गाड़ियां गहरी खाई में जा गिरीं। हादसे में लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

 

पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के एक पिकअप गाड़ी रामपुर और व दूसरी देवठी से आ रही थी।तकलेच से एक किलोमीटर दूर दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों गाड़ियां सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरीं।

 

इसमें हरीश पुत्र शालिग राम, अंकुश पुत्र संसार दास और बलवीर पत्र देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राकेश कायथ घायल है। हादसे की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी है।