आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने आज यहां बताया कि विशेष सचिव वित्त, निदेशक कोष, लेखा एवं लाॅटरिज वित्त देव दत शर्मा की सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर उनके सम्मान में संघ द्वारा एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित हुए।
राजेश शर्मा ने बताया कि देव दत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के उपरांत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर प्रदेश में अलग पहचान बनाई। वह प्रदेश सरकार की योजनाओं को सफलता पूर्वक कार्यन्वित करने के साथ-साथ मानव कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि देव दत शर्मा ने विशेष सचिव वित्त के रूप में हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संवर्ग का सर्वांगीण विकास किया और वित्त सेवाओं को सुदृढ़ किया।
इस समारोह के दौरान कोविड-19 से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य सलाहकार हीरा मणी वर्मा, महासचिव राकेश कुमार सिंह, अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।