उपलब्धि: सोईधार की शेरोन चौहान का एमबीबीएस में चयन

दीवान राजा

Ads

कुल्लू। देवभूमि की बेटियां अपने हुनर के दम पर हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं । प्रशासनिक सेवा क्षेत्र ,मेडिकल साइंस,राजनीति,खेल जगत समेत ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि की बेटियों ने अपनी जीत का परचम न लहराया हो ।

इसी कड़ी में आनी के दलाश के सोईधार क्षेत्र की होनहार बेटी शेरोन चौहान का पहले ही प्रयास में एमबीबीएस के लिए चयन हो गया है ।
शेरोन चौहान का चयन जिला चम्बा स्थित जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है ।
महज़ 20 वर्ष की उम्र में शेरोन चौहान ने अपने माता-पिता सुरेश चौहान,सुकन्या चौहान समेत रिश्तेदारों को गौरवान्वित किया है ।
शेरोन चौहान बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना संजोए थी। शेरोन ने दसवीं कक्षा की पढ़ाई आर्यावर्त पब्लिक स्कूल दलाश से उत्तीर्ण की । उसके बाद जमा दो की पढ़ाई कन्या जमा दो विद्यालय रामपुर बुशैहर से पूरी करने के बाद शिमला से कोचिंग ली ।
शेरोन चौहान ने 4-5 घंटे पढ़ाई करके पहले ही प्रयास में एमबीबीएस में चयनित होने में सफलता हासिल कर ली है।
बेटी की इस उपलब्धि पर जहां परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं गुरुजन समेत क्षेत्रवासी भी गदगद है ।
शेरोन चौहान ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत गुरुजनों को दिया है।
वहीं, आदर्श हिमाचल से हुई बातचीत में शेरोन चौहान ने क्षेत्र की बेटियों से कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता बेशर्त आपका दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास कभी न डगमगाए।