अवैध खनन के खि़लाफ़ कार्यवाही जारी, एक पोकलेन मशीन और चार टिप्पर किए ज़ब्त – मीत हेयर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य निवासियों को वाजिब कीमतों पर अपेक्षित रेत मुहैया करवाने और अवैध खनन के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही के निर्देशों पर चलते हुये खनन विभाग की तरफ से निरंतर कार्यवाही जारी है। खनन विभाग की तरफ से रूपनगर जिले के अंदर सवां नदी के नज़दीक छापेमारी करते हुये एक पोकलेन मशीन और चार टिप्पर ज़ब्त किये गए हैं।
आज यहाँ जानकारी देते हुये खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खनन विभाग की तरफ से यह कार्यवाही सवां नदी के दाहिने तरफ़ अवैध खनन कर रही एक पोकलेन मशीन और पाँच टिप्परों पर छापेमारी की गई। एक टिप्पर ड्राइवर टिप्पर को लेकर भाग गया जिसका नंबर नोट कर लिया और उसे पकडऩे के लिए कार्यवाही तेज़ कर दी गई है जबकि एक पोकलेन मशीन और चार टिप्पर ज़ब्त कर लिए गए।

यह भी पढ़े:-अतिरिक्त फ़ीसों और फंड वसूलने सम्बन्धी 1600 से अधिक शिकायतें प्राप्त- हरजोत सिंह बैंस

मीत हेयर ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह के माफिये के खि़लाफ़ है और अवैध कार्यवाहियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वाजिब कीमतों पर अपेक्षित रेत मुहैया करवाने के लिए खनन विभाग की तरफ से 32 सार्वजनिक खदानों से 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब के साथ रेत बेची जा रही है। अब तक आम लोग 5.05 लाख मीट्रिक टन सस्ती रेत खरीद चुके हैं जिससे मज़दूरों को भी रोजग़ार मिला है। इसके साथ ही आने वाले समय में सार्वजनिक खदानों की संख्या 50 तक करने का लक्ष्य है। इसी तरह वाणिज्यिक खदानों की टैंडरिंग भी चल रही है जहाँ से भी 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब के साथ रेत मिलेगी।