आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा रिकांग पिओ बाजार में एम0आर0पी0 से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले ठेकों के चालान किए। यह जानकारी जिला किन्नौर व स्पिति क्षेत्र के सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने दी।
यह भी पढ़े:- संगठन चुस्त दुरुस्त करते हुए जीत की ओर अग्रसर भाजपा- बिहारी
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से एम0आर0पी0 से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत आ रही थी व इसी के मध्यनजर औचक निरीक्षण कर एम0आर0पी0 से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले ठेकों के चालान किए गए।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शराब कारोबारियों को हिदायत दी गई कि भविष्य में एम0आर0पी0 से अधिक मूल्य पर शराब न बेचें तथा विभाग द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट प्रत्येक ठेकों पर होने जरूरी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ठेकों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा तथा दोषियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।