अभिनेता साजिद खान का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
4

नई दिल्ली. फिल्म ‘मदर इंडिया (Mother India)’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाने वाले अभिनेता साजिद खान (Sajid Khan) का कैंसर के चलते निधन हो गया है. वह 70 वर्ष के थे.खान ने ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलिपिना’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया.

यह भी पढ़े:- शिक्षा मंत्री ने किया “झगटान-ग़लछु-कोठु गारली-झडाशली” सम्पर्क सड़क के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन 

अभिनेता के बेटे समीर ने बताया, ‘वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. समीर के अनुसार, उनके पिता केरल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे. समीर ने कहा, ‘मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था. वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे. वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए.’ अभिनेता को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया.