शिक्षा मंत्री ने किया “झगटान-ग़लछु-कोठु गारली-झडाशली” सम्पर्क सड़क के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल तहसील के शराचली क्षेत्र की ग्राम पंचायत झगटान के अन्तर्गत विधायक प्राथमिकता के तहत “झगटान-ग़लछु-कोठु गारली-झडाशली” सम्पर्क सड़क के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।

शिक्षा मंत्री  रोहित ठाकुर ने स्थानीय जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और चरणबद्ध तरीक़े से निदान करने का आश्वासन दिया । इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोतीलाल देरटा जी विशेष रूप से उपस्थित रहें ।