अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाल संदीप नेगी ने सेब सीजन को लेकर पराला मंडी का किया निरीक्षण

एपीएसमी प्रभारी सहित पुलिस को भी दिए दिशा-निर्देश, सभी आढ़तियों को दुकानों के बाहर चिन्हित करने होंगे निशान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाल संदीप नेगी ने सोमवार को सेब सीजन को लेकर ठियोग की पराला मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संकटकाल को देखते हुए सभी आढ़थइयओँ तथा बाहर से आए लदानियों एवं खरीददारों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को कहा।  उन्होंने एपीएमसी के प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी आड़तियों की दुकानों के बाहर चिन्हित निशान बनाए जाए, जिससे दुकान में आए लदानी व खरीददार अपने मध्यम सामाजिक दूरी बनाएं रखें।

Ads

यह भी पढ़ेंः- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीटेक अंतिम सेमेस्टर का परिणाम 

उन्होंने कहा कि पराला मण्डी के मुख्य द्वार पर कल से एपीएमसी द्वारा निजी गार्ड तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग के एसएचओ ठियोग को एहतियात दी कि वे मण्डियों में अपने सेब को लेकर आ रहे बागवान अपने वाहन में स्वयं तथा चालक को लेकर ही मण्डी में प्रवेश करें, जिससे मण्डी में लोगों की संख्या अधिक न हो पाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिए कि लोडिंग के दौरान कम से कम ट्रकों को ही अंदर आने दिया जाए। उन्होंने एपीएमसी को पराला मण्डी के शौचालय को समय-समय पर साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराला मण्डी में तथा इसके आस-पास अन्य जगह पर होर्डिंग लगाए गए हैं जिससे बागवान तथा आड़ती एवं बाहर से आए लदानी, खरीददार भी इन होर्डिंग के द्वारा कोविड-19 महामारी के बचाव संबंधी संदेश को पढ़ सके और उनकी सुरक्षा संभव हो सके।
संदीप नेगी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि व नियमों की अनुपालना के संदर्भ में पराला मण्डी में सीसीटीवी कैमरे की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ठियोग के.के. शर्मा व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।