एडीएम ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय शिमला ग्रामीण में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु आज यहां अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला ज्योति राणा द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।

 

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला ज्योति राणा द्वारा समस्त मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए मतदाताओ से 1 जून, 2024 को मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं (उपमण्डलाधिकारी) शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) लोकेंदर सिंह व् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।