विशेषर नेगी
रामपुर/शिमला। सतलुज नदी तट के लोगो को प्रशासन व जल विद्युत परियोजना निर्माताओं ने अलर्ट किया है। देश की सब बड़ी भूमिगत पंद्रह सौमेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना के नाथपा स्थित बाँध स्थल से आज रात12:00 बजे से करीब 15 सौ क्यूमेक्स पानी अतिरिक्त छोड़ा जाएगा। इस सेसतलुज नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। ऐसे में सतलुज नदी तट का किन्नौर ज़िले के 15 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी पवार स्टेशन के बांध से आज रात 12:00बजे से कल शाम 6 बजे तक करीब 15 सौ क्यूमेक्स पानी अतिरिक्त छोड़ा जाएगा। इस से सतलुज नदी तट का जलस्तर ऊंचा होगा।
बाँध में मौसम बरसात में गाद भरने के कारण बाँध से गाद साफ़ करना आवश्यक हो गया था ।प्रशासन और एसजेवीएन नाथपा झाकड़ी पवार स्टेशननिर्माताओं ने नदी तट केआस पास रहने वाले लोगों को सचेत किया है। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि ना तो नदी किनारे जाएं और ना ही मवेशियों को नदी की ओर छोड़ें।
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया सुचना मिली है की 22अगस्त के रात 12 बजे से 23 अगस्त शाम 6 बजे तक नाथपा बाढ़ स्थल से पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध से गाद साफ़ करने के लिए करीब 1500 क्यूमेक्स पानीअतिरिक्त छोड़ा जाएगा। इस लिए लोगो से अपील की जा रही है की नदी तट की ओरन जाए। मवेशियों को भी ना छोड़ा जाए।नाथपा झाकड़ी पवार प्रोजेक्ट हेड आरसी नेगी नेबताया की किन्नौरके नाथपा बाँध से आज रात 12 बजे से पंद्रह सौ क्यूमेक्स पानी छोड़ाजाएगा। यह पानी बाँध की सफाई के लिए छोड़ा जा रहा है। सायरन और हूटर बजे तो सचेत हो जाए।