आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन। हिमाचल में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रदेश में लगातार चौथे दिन आठ और प्रदेश की 25वीं मौत दर्ज की गई। अलसुबह तीन बजे शिमला के आईजीएमसी में बीबीएन की एक 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ने के बाद अब एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इन्हें पहले छाती में दर्द होने के कारण अस्पताल लाया गया था लेकिन उसके बाद जब हालात खराब होने लगी तो इन्हें सीएचसी नालागढ़ लाया गया।
इसी के साथ सोलन जिला की बीबीएन में ये चौथी मौत हो चुकी है जबकि प्रदेश में इस मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 पर पहुंच गई है। जिला मंडी में अभी तक की सर्वाधिक छह मौतें हो चुकी है जबकि कांगड़ा में पांच, हमीरपुर में चार व सोलन में चार-चार, चंबा में तीन शिमला में दो और सिरमौर में एक मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
इसी महीने मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में मौत का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों में हर रोज दो-दो मौतें हो चुकी है जबकि शनिवार दोपहर तक प्रदश में दो मौतें भी दर्ज हो चुकी है।