आपदा राहत कार्यों में जुटा प्रशासन, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने लिया बारिश प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

0
19

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना| हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश और आपदा की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमला राहत, बचाव और बहाली कार्यों में सक्रिय रूप से जुटा हुआ है। इसी क्रम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सोमवार को नगर परिषद ऊना सहित क्षेत्र के विभिन्न वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। श्री रायजादा ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाई जाए और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इसी दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं तथा राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।