आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर के अथक प्रयासों से जुब्बल तहसील के अंतर्गत सरस्वती नगर पंचायत की हाटकोटी कैंची से बठाह सड़क की प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक पासिंग की गई।
कांग्रेस सरकार के गठन के पश्चात महज़ 11महीने के अंतराल में रोहित ठाकुर के प्रयासों से जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में आज 30वीं सड़क व उप चुनाव के पश्चात् दो वर्ष से कम के अंतराल में अभी तक 50वीं सड़क की सफल पासिंग सम्भव हो पाई हैं जबकि भाजपा के 4 वर्ष के कार्यकाल में मात्र 5 सड़को की ही पासिंग हो पाई, विकास के झूठे और खोखले दावे करने वाली पूर्व भाजपा सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और भाजपा के कार्यकाल में इन सभी सड़को की दुर्गति बनी रही और निर्माण कार्य पूरी तरह से लम्बित रहा।
यह भी पढ़े:- SMC के लिए तीन सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन, CM बोले…शिक्षक कमेटी में देंगे सिफारिशें
सरस्वती नगर पंचायत की समस्त जनता एवं लाभार्थियों ने इस सड़क की सफलतापूर्वक पासिंग के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।