चाइनीज ऐप पर बैन लगाने के बाद अब कृषि उपकरण और मशीनरी की खरीद पर भी रोक

कृषि मंत्री ने जारी किए आदेश, विभाग में कोई भी मेड इन चाइना की मशीनरी नहीं खरीदी जाएगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। केंद्र सरकार ने जहां टिक टाॅक सहित 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है तो वहीं अब प्रदेश सरकार ने फैसला लेते हुए अब किसानों को दिए जाने वाले चीन निर्मित कृषि उपकरण और मशीनरी नहीं खरीदेगी। कृषि मंत्री डॉक्‍टर रामलाल मारकंडा ने यह आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक विस्तार का स्वागत
कृषि मंत्री की ओर से जारी आदेश के बाद अब कृषि विभाग में कोई भी मेड इन चाइना उपकरण या मशीनरी नहीं खरीदी जाएगी। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह पाकिस्तान को सबक सिखाया गया हैए उसी तरह चीन को भी घर में घुसकर मारने की क्षमता भारत रखता है।
 
 
 
 

Ads