विधायक के पाजिटिव होने के बाद विधानसभा स्पीकर की दो टूक, लक्षण होने पर खुद को करें होम आईसोलेट

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
 
शिमला। विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन एक विधायक के पाजिटिव होने के बाद हड़कंप का सा माहौल है। पहले ही दिन विधानसभा स्टाफ की लापरवाही सामने आने के बाद मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिहं परमार ने कड़ाई से कहा कि कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य को अगर कोरोना के लक्षण लगते हैं तो वे खुद को होम आईसोलेट करें और टेस्ट करवाएं। यहां आकर दूसरों की जान को खतरा न पैदा करें। विपिन सिंह परमार ने हल्के अंदाज में कहा किु  वैैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर जारी एसओपी के अनुसार  सभी लोगों को अ्पनी स्वाभाविक लय में बात करनी चाहिए। अधिक जोर से बात करने पर भी कोरोना संक्रमण खतरा पैदा हो सकता है। उनकी इस बात पर पूरे सदन में हंसी गूंज उठी।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि हम सभी जन प्रतिनिधि है और हर रोज जनता से मिलते हैं। हमारा दायित्व होना चाहिए कि हम जनता को कोरोना न दें बल्कि उन्हें कोरोना से बचाव के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि सदन में आने से पहले सभी सदस्य अपनी थर्मल स्कैनिंग जरूर करवाएं ताकि सभी की सुरक्षा बनी रहें।
Ads