आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बरसात से अपना कहर बरपाया हुआ हैं तथा इन दिनों आए दिन कई हादसे पेश आ रहे है। ऐसा ही हादसा जिला मंडी पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भी हुआ, जहां सेना का एक ट्रक उरला के पास गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार तीन जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Ads
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ट्रक से बाहर निकालने में जुट गए। बताया जा रहा है कि सेना का यह वाहन मंडी की तरफ से पठानकोट लौट रहा था और उरला से 2 किलोमीटर आगे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे ये हादसा पेश आया।