आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना का स्वागत करते हुए है कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का मौका मिलेगा। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत चार वर्षों के लिए भर्ती किए गए युवाओं में से 25 प्रतिशत को पारदर्शी तरीके से सेना में आगे भी कार्य करने का अवसर मिलेगा। चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत जब वह नौकरी छोड़ेंगे, तो उन्हें सरकारी विभागों व कॉरपोरेशन में नौकरी के लिए अधिमान दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सेवा निधि पैकेज भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा राज्य के बहुत से युवा फौज में जाकर देश सेवा का सपना देखते हैं। अग्निपथ योजना से आरंभ होने से विशेष रूप से वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी के दौरान उन्हें आकर्षक वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई अग्निवीर दिव्यांग हो जाता है, तो उसे बाकी बची नौकरी के वेतन के साथ-साथ 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने इस योजना से हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा।