आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। राजकीय वल्लभ महाविद्यालय, मंडी में 15 जनवरी, 2023 को सेना में अग्निवीर लिपिक/एसकेटी के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया । यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक एएस नाथ ने दी ।
उन्होंने बताया कि रोल नम्बर 200003, 200006, 200008, 200009, 2000015, 2000016, 200017, 200018, 200029, 200030, 200035, 200037, 200038, 200043 उर्तीण हुए है ।
यह भी पढ़े:- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए 23 फरवरी को वाॅक-ईन-इन्टरव्यू
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार 01 फरवरी, 2023 को प्रातः 9 बजे दसवीं व बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवासी प्रमाण पत्र, डोगरा जाति प्रमाण पत्र जो कि नायब तहसीलदार/तहसीलदार व एसडीएम द्वारा हस्ताक्षरित हो, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, 12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, एनसीसी/खेलकूद प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र सहित सेना भर्ती कार्यालय, मंडी में उपस्थित हों ।