अग्निवीर भर्ती: सुजानपुर टीहरा मैदान में अग्निवीरों की भर्ती के लिए पहले दिन 2,500 उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

 

शिमला: सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती 29 अगस्त से सुजानपुर टीहरा मैदान में शुरू होगी। पहले दिन जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं, भराड़ी और श्रीनयनादेवी के 2,500 अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे।

 

 

अभ्यर्थियों के रहने के लिए स्थानीय हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी ने निशुल्क व्यवस्था की है। यह भर्ती आठ सितंबर तक चलेगी। अग्निवीर सिपाही, सामान्य ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी, अग्निपथ क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निपथ ट्रेड्समैन दसवीं पास, अग्निपथ ट्रेड्समैन आठवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। साढ़े 17 से 23 वर्ष तक के ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेंगे। फर्जी एडमिट कार्ड को लेकर भर्ती कार्यालय ने सख्ती अपनाई है।

 

 

अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज न लाने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। पैसे लेकर भर्ती करवाने वालों के झांसे में न आने की अपील की गई है। किसी तरह का ड्रग्स लेकर भर्ती में आने वालों पर भी सेना की नजर रहेगी। ऐसे संदिग्धों की सैंपलिंग करवाई जाएगी। सुबह 3:30 बजे से 8:30 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 22,000 युवाओं ने आवेदन किया है।

 

 

29 अगस्त को पहले दिन बिलासपुर जिले की तीन तहसीलों के 2,500 अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर बताए गए समस्त दस्तावेजों के साथ मैदान में पहुंचें।