अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आनी ने मनाया 72वां स्थापना दिवस

स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान लिखित परीक्षा में विजेताओं को भी सम्मानित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वीरवार काे 72वां स्थापना दिवस दुर्गा माता आनी मन्दिर सराय में मनाया । इस वर्ष कोरोना कहर के चलते कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया । कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम किया । परिषद गीत गाकर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आगाज़ किया और स्वामी विवेकानंद व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए ।

Ads

यह भी पढ़ेः- किन्नौर के निचार ब्लाक की बाड़ी तथा तरंडा पंचायतों के लिए एकीकृत जनजातीय विकास कार्यक्रमों के लिए एसजेवीएन ने किया एमओयू साइन

 इकाई अध्यक्ष डालमी राम ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एसएफएस रामपुर आशीष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हित समेत राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है।  उन्होंने कहा कि छात्रों का राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान है । उन्होंने विद्यार्थी परिषद के लक्ष्यों ,उद्देश्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला ।
वहीं,कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया । जिसमें एसवीएम आनी, एसवीएम कुंगश,राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय आनी ,राजकीय जमा दो विद्यालय शवाड़, राजकीय कन्या जमा दो आनी, एलपीएस आनी, डीपीएस आनी, जेपीएन कुंगश जैसे विद्यालयों के मेधावियों को परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए नवाज़ा गया।  
वहीं,विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना काल मे भी विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों तरह से अपना योगदान दे रहे हैं । छात्र शक्ति का राष्ट्र निर्माण में बड़ा याेगदान है।  एबीवीपी के द्वारा समय समय पर वृक्षणरोपण,रक्तदान शिविर,लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए मिशन साहसी ,स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।  इसके अलावा विद्यार्थी परिषद किसी भी आपदा में न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करता है बल्कि लोगों की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं।  इकाई महासचिव प्रिया चौहान ने कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया ।
इस अवसर पर एबीवीपी के कंवर चौहान, आशीष,पूर्व इकाई अध्यक्ष व पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी विजय ठाकुर,इकाई अध्यक्ष डालमी राम,महासचिव प्रिया चौहान,सन्नी,मनीष,ऋषभ,विक्रम,विजय,रीना,हिमानी,दीक्षा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।