आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। इनरवहिल क्लब शिमला मिडटाउन ने अपने सभी सदस्यों के साथ ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम अपने अंदाज में मनाया। क्लब के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के गीत गाकर व झंडे लहरा कर आजादी का जश्मम मनाया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा अनीता गुप्ता, सचिव नीता जैन, कोषाध्यक्ष अनीता वर्मा, रजनी सलवान, विपन गुप्ता, रुपिंदर राजपाल, मीरा आहलूवालिया, अर्चना सूद, संगीता सूद, आशा आर्या, नीरू जैन, सुनीला बंटा व क्लब एडिटर पूनम शर्मा मौजूद रहीं।