स्वाभिमान पार्टी का आरोप, सत्ताधारी दल के खास खुद उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां, दूसरों को दे रहे नसीहत

शिक्षा मंत्री के गांव में वालीबाल टूर्नामेंट की स्थानीय प्रशासन को कैसे नहीं थी जानकारी, आयोजक के खिलाफ तुरंत एफआईआर करने की मांग

टूर्नामेंट के बाद अपने  आधिकारिक फेसबुक पेज पर  एसडीएस रोहड़ू की पोस्ट
टूर्नामेंट के बाद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एसडीएस रोहड़ू की पोस्ट

टूर्नामेंट में खेला कोच दो दिन बाद निकला संक्रमित, शिक्षा मंत्री के बेटे कार्यक्रम में थे मुख्यातिथि

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना काल में तमाम तरह की सख्ती और नियम कानून सिर्फ आम जनता के लिए है। सत्ताधारी दल के खासम-खास लोग खुद ही कोरोना के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये आरोप लगाए गए हैं स्वाभिमान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. किशोर शर्मा ने। उनका आरोप है कि रोहड़ू में शिक्षा मंत्री के गांव में कोरोना काल में बड़े पैमाने पर वालीबाल टूर्नानेंट  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री के बेटे अनुराग शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इसी टूर्नामेंट में दो दिन बाद संक्रिमत पाया गया व्यक्ति बतौर कोच खेला है।

शिक्षा मंत्री के बेटे अुनराग शर्मा बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लेते हुए
शिक्षा मंत्री के बेटे अुनराग शर्मा बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लेते हुए
डा. किशोर ने आरोप लगाया है कि शिक्षा मंत्री के खुद के गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। रविवार को शिमला से जारपी प्रेस बयान में डा. किशोर ने बताया है कि करासा टीम के कोच सुभाष टेगता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया कि इस आयोजन में  लगभग एक हजार लोग उपस्थित थे तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकतर लोगो ने न तो मास्क लगाए थे और न ही सामाजिक दूरी का इसमें कोई पालन किया गया।
ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: सोलन के बीबीएन में 41, सिरमौर में दस, शिमला में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित
डा. के एल शर्मा ने सरकार से सवाल किए हैं कि ये कि अगर हर स्थान पर सार्वजनिक कार्यक्रम बंद है तो टूर्नामेंट की अनुमति क्यों दी गई?  क्या संक्रमित कोच के संम्पर्क में आए सैकड़ों लोगों को वायरस फैलने का खतरा नहीं है?  क्या प्रशासन सोया हुआ था जो इस टूर्नामेंट के आयोजन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार व प्रशासन केवल आम जनता को कायदे कानूनों का भय दिखाकर लोगों को  तंग कर रही है तथा नेता, सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारी कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

 
डा. के एल शर्मा ने कहा कि प्रदेश  सरकार  दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करके प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कि सरकार की घोर लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी इस कार्यक्रम के आयोजक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की मांग करती है तथा सरकार की लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
 

Ads