अम्ब की ठठल पंचायत के साथ लगते रेलवे ट्रेक पर हादसा, 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कट कर मौत

अम्ब: जिला ऊना के अम्ब उपमण्डल के अधीन आती ठठल पंचायत के साथ लगते रेलवे ट्रेक पर आज सुबह 8:30 से 9 बजे के दौरन ट्रेन की चपेट में आने से 19 वार्षिय युवक की मौत हो गई, सूत्रों की माने तो मृतिक अंकित कुमार पुत्र प्रीतम चंद रोज की तरह सुबह काम करने के लिए इसी रास्ते से पक्का परोह मैकेनिक का काम सीखने जाता था की आज सुबह वह दिल्ली से दौलतपुर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वहा से गुजतरे हुए एक व्यक्ति ने इस सारे घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान को दी, ओर पंचायत ने इस सारे घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और आगामी करवाई शुरू कर दी है।

Ads