पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच से लाभान्वित हुए हिमाचल के 9 लाख किसान : संजीव देष्टा

शिमला: 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी शिमला पहुंचे थे जहां उनका जमकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरे को लेकर जहां एक और कांग्रेस ने निराशा जताई कि प्रदेश को इससे क्या लाभ हुआ तो वहीं अब भाजपा नेताओं और समर्थकों की ओर से मोदी के शिमला ने से फायदे गिनाए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजीव देष्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज सीधे किसानों के खातों में पैसा आ रहा है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने देश के करीब 10 करोड़ किसानों को 11वीं किस्त शिमला से जारी की। इस योजना से हिमाचल के 9 लाख किसानों को लाभ हुआ है।

Ads

उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार हो रहा है। देष्टा ने कहा कि इस तरह की योजना शुरू करके एक अनूठी पहल की है जिसका प्रदेश के किसानों की आर्थिकी में सुधार हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं को हिमाचल प्रदेश की जनता के बीच ले जाएंगे और सरकार को रिपीट करवाने में भी मदद करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं कि जो बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही वह पूरी होने जा रही है।