तबादलों पर रोक के बीच प्रदेश सरकार ने किए आठ एचएएस अधिकारी इधर से उधर

0
534

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने अपने तबादलों पर रोक के आदेशों के बीच आठ एचएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के तहत स्थानांतरणाधीन चल रहे अतिरिक्त निदेशक श्री एबीवी इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एंड एलायड स्पोर्ट्स डॉ. विक्रम महाजन को ओएसडी सैनिक कल्याण हमीरपुर और ओएसडी सैनिक कल्याण अनुपम कुमार को एसडीएम झंडूता लगाया है।
यह भी पढ़ें:  पुलिस कर्मी और आरोपी के पाजिटिव आने के बाद बद्दी में एसपी कार्यालय और बरोटीवाला में पुलिस स्टेशन सील
एसडीएम झंडूता रहे विकास शर्मा को आरटीओ बिलासपुर, सहायक सेटलमेंट अधिकारी कांगड़ा अरुण कुमार को एसडीएम धीरा, एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन को उप सचिव हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग, एसडीएम चुराह के पद पर स्थानांतरणाधीन सोमिल गौतम को एसडीएम इंदौरा, एसडीएम धीरा विकास जम्वाल को सहायक सेटलमेंट अधिकारी कांगड़ा और उप सचिव हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग रमेश चंद कटोच को आरटीओ ऊना तैनात किया है।
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here